जगदलपुर

दिवाली के मद्देनजर प्रशासन ने की व्यवस्था.

जगदलपुर,29 अक्टूबर । कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा दीया निर्माण करने एवं विक्रय करने वाले स्थानीय लोगों को दिवाली के समय विक्रय हेतु उचित सहयोग करने के लिये आदेशित किया गया है । उक्त के परिपालन में नगरपालिक निगम जगदलपुर के द्वारा सिरासार चौक, टाउन क्लब, मिताली चौक, जयस्तम्भ चौक और संजय मार्केट में दीया विक्रेताओं को जगह उपलब्ध कराया गया है । शहर में स्थानीय कुम्हारों के अलावा उड़ीसा से भी दीया के थोक विक्रेताओं के द्वारा टाउन क्लब के पास विक्रय की व्यवस्था की गई है, जिनसे चिल्हर दीया विक्रेता सामान लेकर आस-पास विक्रय कर रहे हैं । इस वर्ष बाज़ार में बहुत ही आकर्षक मिट्टी के दीये एवं पूजा सम्बंधी सामान उपलब्ध हैं।

छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत निर्मित रंग-बिरंगे गोबर के दीयों के विक्रय की व्यवस्था नगरगुड़ी भवन और संजय मार्केट में की गई है । जिला प्रशासन और नगरपालिक निगम की ओर से आम जनता से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा मिट्टी एवं गोबर के दीयों की खरीदी कर स्थानीय लोगों का सहयोग करें । निगम के द्वारा दीया विक्रेताओं का सर्वे कर सूची तैयार किया जा रहा है । साथ ही बाज़ार में उचित जगह उपलब्ध कराया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!