सुकमा

सुकमा : सीआरपीएफ जवान की गोली बारी में 4 की मौत तीन घायल.

सुकमा,8 नवंबर। छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में एक सीआरपीएफ़ कैंप में एक जवान द्वारा की गई गोलीबारी में चार जवानों की मौत हुई है और तीन घायल हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ यह कैंप मरईगुडा पुलिस स्टेशन के अंदर था जहां पर एक जवान ने कैंप पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं.

अभी इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

अपडेट : जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में CRPF कैंप में एक जवान की फायरिंग (CRPF Soldier Opened Fire) में 50वीं बटालियन के 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए. बस्तर IG सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P)ने घटना की पुष्टि कर दी है. सुकमा जिले के लिंगलपल्ली कैंप की घटना है.


रितेश रंजन ने तड़के लगभग 3.15 बजे पीएस मरईगुड़ा लिंगलपल्ली में गोली चलाना शुरू कर दिया. जिसमें 3 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. चार जवानों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए भद्राचलम क्षेत्र अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक और जवान की मौत हो गई. 3 घायलों का इलाज जारी है. जिन्हें भद्राचलम से हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है.


जिन जवानों की मौत हुई हैं उनके नाम इस प्रकार है.

1- धनजी – आरक्षक

2- राजीव मंडल- आरक्षक

3- राजमणि कुमार यादव

4 – धर्मेन्द्र कुमार

घायल जवानों के नाम

धनंजय सिंह

धर्मात्मा कुमार

मलैया रंजन महाराणा

अपडेट जारी है…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!