सुकमा
बड़ी खबर : ग्रामीणों को जबरदस्ती मीटिंग में ले गए नक्सली.. अपहरण की कोई सुचना नही : एसपी
सुकमा/कोंटा,7 नवंबर। कोन्टा ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बटेर के पांच ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने शुक्रवार को चार एवं शनिवार को एक ग्रामीण को अगवा किया था.
नक्सलियों ने ग्रामीणों को अगवा क्यो किया है। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका साथ ही अब तक ग्रामीणों की कोई खबर नहीं लगी.
मामले की गंभीरता को समझते हुए सर्व आदीवासी समाज ने की नक्सलियों से अपील की और कहा कि सभी ग्रामीणों को सुरक्षित रिहा करे नक्सली.
इस मामले पर जब हमने सुकमा एसपी सुनील शर्मा से बात की तो उन्होने बताया कि हमे जानकारी मिली है कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को जबरदस्ती मीटिंग में ले जाया गया है.. फिलहाल अब तक ग्रामीणों के अगवा होने की कोई सुचना नही मिली है।