छत्तीसगढ़बस्तरसुकमा

भाजपा गिरी करने वाले अधिकारी पर नहीं हुई कार्यवाही तो जिला कॉंग्रेस करेगी उग्र आन्दोलन – दुर्गेश राय

सुकमा,16 जुलाई | वन महोत्सव कार्यक्रम वन परिक्षेत्र अधिकारी कोण्टा रेनजर महेश पासवान द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि को आमंत्रण नहीं करना न ही आमंत्रण कार्ड में अतिथी बनाना लापरवाही एवं सोची समझी ओछी राजनीती को दर्शाता है.

इस अपमान को लेकर वन मण्डल अधिकारी सुकमा के चेम्बर में निचे बैठ रेंजर द्वारा किये अपमान को लेकर विरोध किया गया लापरवाह रेंजर के इस कृत्य की निंदा करते हुये तत्काल कार्यवाही की मांग की गई डी फ ओ के आश्वासन के बाद ही सभी जनप्रतिनिधि शांत हुए और
सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष सोयम मगम्मा एवं जिला पंचायत सदस्य गीता कवासी दुर्गेश राय, आयशा हुसैन, पिंकू चौहान, मुकेश कश्यप, नजीर, बाबा हुसैन, विनोद पेड्डी, कोसा, आदि जनों ने बीजेपी का गमछा भेट कर रेंजर को बीजेपी ज्वाइनिंग कराने को कहा.

भाजपा की खातिरदारी करने को कहा भाजपा गिरी करने वाले इस अधिकारी पर 7 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में समस्त सुकमा जिला के कांग्रेस समर्पित जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता उग्र आंदोलन जिला मुख्यालय वन मण्डल अधिकारी ऑफिस घेराव कर विरोध दर्ज किया जायेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!