बस्तर,9 नवंबर। बीते दिन सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिंगमपल्ली कैंप में जवान साथीयों के साथ हुई गोली बारी में चार जवानों की मौत हुई थीं। इस घटना को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। यह पूरा मामला सुकमा जिले के सीआरपीएफ की 50 वीं बटालियन का है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे दो व्यक्ति आपस में बात करते दिख रहे है। और घटना की तड़के सुबह हुई वारदात का जिक्र भी इस ऑडियो में किया जा रहा है। इस ऑडियो में यह भी दावा किया जा रहा है की घायल जवानों की संख्या बताएं गए अधिकृत संख्या से ज्यादा है।
सुनिए वायरल ऑडियो
लेकिन द एआरसी न्यूज डॉट कॉम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. ये सीआरपीएफ और पुलिस के लिए जांच का विषय है कि इसमें की गई बातों में कितनी सत्यता है.