
जगदलपुर,29 जून | ग्राम पंचायत कावापाल सरपंच के पति कमलोचन बघेल की अधीक्षक कार्यालय वन विभाग के सामने स्थित चाय की गुमटी में फांसी पर लटकी मिली.
बताया जा रहा है, कि यह शख्स डिमरापाल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती था। डिमरापाल अस्पताल से सुबह लगभग 5 बजे निकला है। मृतक का पुत्र डिमरापाल में ही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का भाई आरक्षक है। बॉडी की पहचान उसके चचेरा भाई फगनूराम बघेल घटना स्थल पर पहुंचकर की।



