सुकमा,27 जुलाई । जिले के एर्राबोर कन्या आवासीय विद्यालय में हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता. आरोपी को पुलिस ने दबोचा जिसका नाम माड़वी हिडमा उर्फ राजू उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है.
सुकमा एसपी किरण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमने ए एसपी गौरव मंडल के नेतृत्व में 8 सदस्यीय जांच टिम बनाई थीं जिसमे हमने सफलता पाई, इसके साथ ही इस पूरे मामले को छुपाने के आरोप में आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका हिना खान के खिलाफ भी एफआईआर की जाएगी.