Uncategorized

निगम अध्यक्ष ने लिया बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा.

जगदलपुर,21 जुलाई | बीते दिनों हुई भारी वर्षा के कारण शहर के सुन्दरलाल शर्मा वार्ड, दलपत सागर वार्ड, चंद्रशेखर आजाद वार्ड, शहीद पार्क एवं महात्मा गांधी वार्ड के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसकी जानकारी प्राप्त हुई।

इसकी जानकारी मिलते ही महापौर संजय पांडे के मार्गदर्शन में नगर निगम अध्यक्ष श्री खेमसिंह देवांगन के नेतृत्व में एमआईसी सदस्यों की टीम मौके पर पहुंची और संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने वालों में खेमसिंह देवांगन के साथ स्वच्छता विभाग के सभापति लक्ष्मण झा, निर्मल पानीग्राही, योगेंद्र पांडे शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को तत्काल जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

श्री देवांगन ने प्रभावित लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि वर्षा जल की निकासी का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। इसके साथ ही बरसात से पूर्व नालियों की सफाई के कारण पानी कुछ ही समय में उतर जा रहा है , स्थायी समाधान हेतु ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

नगर निगम परिवार जनता की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

वहीं स्वच्छता विभाग के सभापति लक्ष्मण झा ने कहा नगर निगम के पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में बीते वर्षों के दौरान नालियों का निर्माण पूरी तरह से अव्यवस्थित और बिना किसी ठोस योजना के किया गया। इस बेतरतीब निर्माण के कारण कई क्षेत्रों, विशेषकर गायत्री नगर ,गांधी नगर नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में सभी नालों का निरीक्षण किया जा चुका है वहीं निर्माण की योजना बनाई जा रही है।
मालूम हो कि नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, निगम अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि गौरतलब है कि वर्तमान में नालियों की नियमित सफाई की जा रही है, जिसके फलस्वरूप शहर के किसी भी हिस्से में सफाई के अभाव में जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न नहीं हो रही है।

निगम की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि बरसात के मौसम में नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। नगर निगम लोगों से अपील करता है कि वे सहयोग बनाए रखें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत निगम कार्यालय को दें, ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!