सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला सुकमा द्वारा वेतन विसंगति संबंध में कुम्हाररास में बैठक आहूत की गई…. साथ ही अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
सुकमा,21 नवंबर। बीते शनिवार को कुम्हाररास सुकमा में सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला सुकमा का वेतन विसंगति के संबंध में तीनों ब्लाक अध्यक्ष- सुकमा , छिंदगढ़, कोण्टा की उपस्थिति में अपनी बहु प्रतिक्षित मांग वेतन विसंगति को लेकर बैठक आहूत की गई।
जहा वेतन विसंगति दूर करने की मांग को ले कर बीते 5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करते हुए पुरे एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों द्वारा राजधानी रायपुर में ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन किया गया था।
हुआ कमेटी का गठन.
जिसमें शासन द्वारा तीन महीने का समय मांगा गया था और इस मांग का जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए कमिटी का भी गठन किया गया है।
बनाई गई रणनीति.
जबकि इसकी समयावधि आगमी 5 दिसंबर को खत्म होने को है , लेकिन आज पर्यन्त तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया है, इसे देखते हुए सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला सुकमा द्वारा आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।
इस दौरान उपस्थिति रहे…
जिसमें प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष श्री हरदेव मरकाम, जिला सचिव श्री ईश्वर कश्यप , रामसिंह नायक,धनशाय नाग, कवासी जोगा , जगन्नाथ नाग प्रवक्ता ,मणिशंकर, सीताराम बघेल ,अरबिन्द, सुधाकर गोरला, सी.एम. शर्मा, गोपाल अमृत ,जी.आर.कवाची, राजकुमार, किशोर पोटला , दिनेश पाल, बारसे, टोमन लाल पासवान, संतु राम नेताम सहित सभी पदाधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय सदस्य उपस्थित थे।