अंश कालिन सफाई कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन को कम्यूनिस्ट पार्टी का समर्थन.
सुकमा,26 मार्च। पिछले कई दिनों से सफाई कर्मचारियों का आन्दोलन अनवरत जारी है, इस आन्दोलन को अपना समर्थन देने आज पूर्व विधायक कामरेड मनीष कुंजाम, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड रामा सोडी, जिला सहसचिव कामरेड हडमा मरकाम,AIYF प्रदेश सचिव कामरेड देवा मंडावी अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कश्यप पहुचे व धरना प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों को हर सम्भव मदद करने का वादा किया।
पूर्व विधायक कामरेड मनीष कुंजाम ने सफाई कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप जो मांग कर रहे हैं वह जायज़ है सरकार को जल्द आपकी मांगों को पत्र के माध्यम से अवगत करायेंगें और आपके साथ हर कदम पर आंदोलन में साथ देंगें आपके काम के बदले जो मानदेय दिया जा रहा है वह बहुत कम है हम मांग करते हैं सरकार से की आपकी मांगों को जल्द पूरा कर अंश कालिन से पूर्ण कालीन किया जाए।