जगदलपुर,4 जुलाई। डाॅक्टर डे के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिऐशन जगदलपुर, सुरूज फाउंडेशन एवं चरामेति बस्तर के संयुक्त तत्वाधान से ग्राम चितलगुर में फ्री मेडिकल हेल्थ केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें गुड़िया, बामनारास, तेतरपदर, पेन्गारास, चितलगुर एवं गुड़ियापदर के लगभग 250 ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य का जांच कर मुफ्त दवाई वितरित किया गया।
महारानी हास्पिटल और मेडिकल कालेज जगदलपुर में पदस्थ 11 डाक्टरों ने फ्री मेडिकल केम्प में उपस्थित होकर महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की जाँच कर मुफ्त दवाएं और मार्गदर्शन दिया इस दौरान नाक-कान-गला रोग, स्त्री, मेडिसिन, बाल रोग के अतिरिक्त अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे। केम्प में एक ग्रामीण महिला को गंभीर समस्या होने के कारण डाक्टरों द्वारा स्वयं की वाहन में नानगुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती करवाया गया।