जगदलपुर
लोन वर्राटू अभियान के तहत पुलिस को मिली सफलता… एक नक्सली लीडर का समर्पण.
दंतेवाड़ा, 1 दिसंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस की सफल पहल घर वापस आइए अभियान को मंगलवार को पुन: सफलता मिली। इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत हांदावाड़ा जनताना सरकार उपाध्यक्ष मुन्नू तामो ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंद्रावती इंद्रावती एरिया कमेटी में विगत कई वर्षों से सक्रिय नक्सली लीडर मुन्नू तामो (उम्र 30 वर्ष) ने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। इसके साथ ही नक्सलियों की शोषक नीति से भी नक्सली संगठन में आक्रोश व्याप्त है।
आत्मसमर्पित नक्सली लीडर हांदावाड़ा इलाके में नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में सक्रिय था। इसके अतिरिक्त सड़क काटने और शासकीय सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त करने में भी भागीदार था।