आपसी विवाद को लेकर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
जगदलपुर,7 जनवरी। बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार अपराधो की रोकथाम व नियंत्रण के लिये पेट्रोंलिग गश्त का अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात लगभग आठ बजे गणपति रिसाॅर्ट गोरिया बहार नाला पुल के पास आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षो में हुये विवाद के संबंध में प्रार्थी राज कौशिक ने आरेापीगण पिंटु, शुभम सेट्ठी, शाहिल दास और सौरभ दास के खिलाफ मारपीट लड़ाई झगड़ा का रिपोर्ट दर्ज कराया था।
रिपोर्ट की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु महारानी अस्पताल भेजा गया था। घटना की पुरी जानकारी के बाद आरोपियों के धर पकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक किरण चण्हाण के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।
घटनास्थल में जाकर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था तभी आरोपी शुभम सेट्ठी व पिंटु कश्यप संजय बाजार में कहीं छुपे होने की सूचना मिली जिन्हे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया।
आरोपी पिंटु कश्यप के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया। दोनो आरोपियों के द्वारा प्रार्थियों के साथ आपसी विवाद होने पर चाकु तथा डंडे से हमला करके चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया।