जगदलपुर,15 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठनात्मक गतिविधियों सहित कार्यक्रमों की रूपरेखा व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जिलाध्यक्षों व प्रभारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की।
जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने इस वर्चुअल बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का प्रसार-प्रचार सोशल/इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ जन-जन तक पहुंचाने संगठन अपनी अहम व महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
आसन्न चुनाव हेतु जोन, सेक्टर , बूथ व अनुभाग पर विशेष फोकस व माइक्रो मैनेजमेंट सहित तैयार कार्ययोजना का विस्तार किया जा रहा है ।