बस्तर के 3 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल यूथ क्रिकेट लीग में हुआ चयन
जगदलपुर,26 अप्रैल। बस्तर के 3 खिलाड़ियों का चयन इंटरनेशनल यूथ क्रिकेट लीग के लिये हुआ है. उक्त प्रतियोगिता के लिये तीनों खिलाड़ी दिल्ली पहुँच गये है. इंटरनेशनल यूथ क्रिकेट लीग अंडर 16 का पहले रायपुर में ट्रायल कराया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. ट्रायल में बस्तर के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था. अंडर 16 में ऑल राउंडर आदित्य गुहा, सिद्धान्त नेताम और सलामी बल्लेबाज, तेज गेंदबाज सानिध्य ठाकुर का चयन हुआ है. जिन्हें इंटरनेशनल यूथ क्रिकेट लीग के लिये बुलाया गया है।
दिल्ली सीमा से लगे नोयडा(उत्तर प्रदेश) में उक्त प्रतियोगिता चल रही है. जिसमे पहली बार बस्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. 3 दिवसीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम का मुकाबला यूपी और बिहार की टीम से होगा. बस्तर से सलेक्ट हुये बच्चों को कोच करण दिप सग्गू ने प्रशिक्षण दिया है. उन्होंने बताया कि बच्चे लगातार बड़े मुकाबले के लिये साल भर तैयारी करते है. और उसी मेहनत का नतीजा है कि बस्तर जैसे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे दिल्ली में प्रर्दशन करेंगे और बस्तर के नाम रोशन करेंगे।