जगदलपुर,23 दिसंबर। ग्राम पंचायत धुरगुडा में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विभिन्न सौगात दी
ग्राम पंचायत के 67 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा ,22 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना,10 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण एवं 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य का भूमि-पूजन किया।
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में कोंटा एवं कालीपुर के मध्य खेले गए फाइनल मुकाबले में विजेता कालीपुर को 51 हजार रुपए एवं उप विजेता कोंटा को 31 हजार रुपए की राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रेखचंद जैन ने कहा की शहर सीमा से लगे हुए इस ग्राम पंचायत में विकास की असीम संभावनाएं हैं आपके पंचायत की उर्जावान सरपंच श्रीमती दुर्गा उद्दे के द्वारा पंचायत क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं।