गौरवान्वित कर मेडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया, लेकिन धरने पर बैठने को मजबूर पहलवान
जगदलपुर,13 मई। दिल्ली के जंतर-मंतर में बैठे पहलवानों का धरना जारी है, हम इसका समर्थन करते हुए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नाग ने कहा कि आज जो देश को गौरवान्वित कर रहे हैं,देश का मान बढ़ाने वाले हमारे पहलवानों को आज सड़क पर बैठना पड़ रहा है महिला
पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में भाजपा सांसद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जाएं।
इसको बचाने के पीछे भाजपा सरकार का हाथ है, लेकिन हमारे पहलवान बहनों के साथ जो हुआ उसका सजा मिलना चाहिए। कुछ दिनों पर पहले रात्रि में पहलवानों के साथ मारपीट भी किया गया।
महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार करना और इतने दिनों से एक साथ पहलवान धरने पर बैठे लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है कहीं न कहीं हमारे आत्मसम्मान की बात है। इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो तत्काल गिरफ्तार किया जाएं।