जगदलपुर ,20 दिसंबर 2024 । आज नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षक पश्चात बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने जगदलपुर ओबीसी वर्ग से 12 में से 9 सीट देकर सबसे बड़ा खिलवाड़ किया गया है..साहू समाज,यादव समाज, धाकड़ समाज, निषाद समाज, कलार समाज के साथ किया गया विश्वासघात है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता,मंत्री कहते हैं कि हमने ओबीसी का सर्वे कराया है तो फिर सर्वे कहां है 17.17 सर्वे का नाम ले रहे है तो 2011 की जनगणना के हिसाब से रोस्टर क्यों निकाला जा रहा है, सबसे बड़ा सवाल तो यह है दूसरी बड़ी बार यह है कि भाजपा कहती है हम 50% प्रतिशत से ऊपर रोस्टर जारी नहीं कर सकते है जबकि st,sc,obc का 42%हो रहा है उसके बावजूद भी obc का कुल 9 सीट कम कर देना यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर के दलितों, ओबीसी व आदिवासियों का भला करना नहीं चाहती है, जबकि ओबीसी वर्ग की तादाद सबसे ज्यादा है बावजूद सीटे कम करना भाजपा सरकार की नीति पर सवालिया निशानी दर्शाता है आखिर ये सीटे कम क्यों हुई इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को तत्काल देना चाहिए.
वही मौर्य ने आगे कहा यह चुनाव कांग्रेस कार्यकर्ताओ का है कांग्रेस हर वार्डो में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.