जगदलपुर,10 अप्रैल। बस्तर के शहर से सड़कों से ,गांव तक और खेत- खार, खलियान तक पहुंच रहे,बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद
जनसमस्याओं को समझने एवं उसके निवारण को लेकर गठन के बाद से ही लगातार बस्तर के शहर के सड़कों से गांव तक और खेत खार खलियान तक पहुंच रहे बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवनीत चांद के गांव गांव जन चौपाल को ग्रामीण आदिवासियों का जबरदस्त समर्थन और साथ मिल रहा है। लग लगातार बस्तर के गांव गांव पहुंच रहे मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस का जन चौपाल नवनीत चांद के नेतृत्व में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के गारवांड कला में लगाया गया जहां बड़ी संख्या में ग्राम ग्रामीण आदिवासी इकट्ठे हुए उन्होंने गांव की समस्याओं को लेकर जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा से खुलकर अपनी बात कही नवनीत ने उनकी बातों को गौर से सुना और उनका हाल जाना ।यह जानकारी मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के पदाधिकारी ओम मरकाम/धीरज जानी ने संयुक्त रूप से जारी बयान में दी ।
जन चौपाल मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद ने कहां की भाजपा और कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक,सिर्फ पार्टी के विधायक,क्षेत्र की जनता और उनके समस्यायों से कोई सरोकार नहीं है।पंचायतों में वर्षो से समस्यायों का अंबार है पर आंकड़ों और सुर्खियों में बस्तर में विकास है जबकि गांव गांव में बुनियादी समस्याएं व्याप्त है और लोग अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं इसका जवाब सत्ता सिंह पार्टी के साथ भाजपा को देना चाहिए जो वक्त आने पर अपनी सत्ता और स्वार्थ के लिए मैदान पर आते हैं लेकिन हमने अब फैसला किया है कि अब जनता आगे बढ़े अपने अधिकार के लिए और हमारा उनको पूरा साथ मिलेगा हमारी लड़ाई जनता के अधिकारों और बस्तर के विकास से है । जन चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण आदिवासियों के साथ बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा.एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में अजीत जोगी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज जानी,सोसल मीडिया प्रभारी ओम मरकाम,अजीत जोगी युवा मोर्चा संभागीय .अध्यक्ष संतोष आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।