बड़ी ख़बर : पुलिस नक्सली मुठभेड़
सुकमा,9 मार्च ।सुकमा में सर्चिंग के निकले सुरक्षा बलों की सकलेरपास नक्सलियों से मुठभेड़ की सूचना प्राप्त हो रही है ।
मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की खबरें प्राप्त हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डब्बामर्क पुलिस कैम्प से CoBRA 208 और STF का संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान के लिए सकलेर के दिशा में रवाना हुआ था ।जहां सुबह 07 बजे CoBRA/STF और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई ।
सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भारी नुकसान की खबरें भी आ रही हैं, 5/6 नक्सली घायल हो कर भागते हुए देखे गये है व भारी मात्रा में BGL व अन्य नक्सल विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है ।
सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के बाद पूरे क्षेत्र को चारों तरफ़ से सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिया गया है और CoBRA/STF/CRPF के द्वारा सर्चिंग की जा रही है।