छत्तीसगढ़बस्तरसुकमा

सौर ऊर्जा से ’नियद नेल्लानार योजना’ के माओवाद प्रभावित ग्राम हो रहे उर्जीकृत

सुकमा,13 दिसंबर। मुख्यमंत्री के सुषासन से बदल रहा माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों का जीवन राज्य सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गांव) के माध्यम से अतिसंवेदनषील एंव दुरस्थ नक्सल प्रभावित ग्रामों के वासियों व आमजनों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा कर क्षेत्रों में विकास किया जा रहा है.

इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायजी के मार्गदर्षन में क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेष सिंह राणा के निर्देषन में जिला सुकमा अंतर्गत माओवाद प्रभावित ग्रामों सिलगेर, टेकलगुड़ियम, पूवर्ती व अन्य गांवों में सौर संयंत्रों की स्थापना वृहद स्तर किया जा रहा है.

जिससे ग्रामीणों क्षेत्र में निवासरत जनमानस के मध्य विकास की किरणें पहुंचा कर ग्रामीणों के जीवन में खुषहाली का नया अध्याय जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में सिलगेर टेकलगुड़ियम, पूवर्ती में 01-01 सोलर हॉई-मास्ट संयंत्र स्थापित किये गये है। जिससे ग्रामीणों को संयंत्र के स्थापना के पूर्व रात के समय बिल्कुल अंधेरा छा जाता था जिससे उनका बाहर निकलना मुष्किल हो जाता था लेकिन अब सोलर हाईमास्ट के स्थापना से रात्रि के समय भी रोषनी होने से ग्रामीण सुरक्षित और आरामदायक महसूस करते है, एवं बच्चों को देर रात तक बाहार खेलने व अन्य गतिविधियों में कोई समस्या नहीं होती है।

ग्राम पूवर्ती में 02, सिलगेर में 02 व टेकलगुड़ियम 02 सोलर संयंत्र से संचालित डी.टी.एच. युक्त टी.व्ही की स्थापना की गई है, जिससे ग्रामवासी देष-विदेष की खबरों से जुड़ते है एवं मंनोरजंन भी हो रहा है।

इसी प्रकार ग्राम सिलगेर में जल जीवन मिषन अंतर्गत 04 सोलर पंपों की स्थापना कर शुद्धजल प्रदाय की व्यवस्था सुनिष्चत की जा रही है जिससे की ग्रामवासियों को अब नदी नालो में पानी भरने के लिये घर से दुर नहीं जाना पड़ता है। ग्राम टेकलगुड़ियम में 04 और पूवर्ती में 07 नग सोलर पंप स्थापना के कार्य किये जा रहे हैं जिससे जल्द ही ग्रामवासियों को नदी नालों से संचित जल भरने से निज़ात मिलेगी। इसी तरह ग्राम पूवर्ती में 15 व सिलगेर में 11 व टेकलगुड़ियम में 17 नग सोलर होमलाईट संयंत्रों की स्थापना की गई है जिनमें प्रति होमलाईट 01 पंखा, 05 एल.ई.डी. लाईट व मोबाईल चार्जिंग की सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया गया है, जिससे ग्रामीण अब देष दुनिया की खबरों से जुड़ते है, मनोरंजन एवं मुख्यधारा की जानकारियों से अद्यतन रहते है जिससे उनकी दिनचर्या में बदलाव हो रहा है एवं संस्कृति और सामाजिक आयोजनों में भी सुविधा मिल रही है जिससे उनका विकास हो रहा है।

इस हेतु ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायजी, क्रेडा-सीईओ राजेष सिंह राणा एवं क्रेडा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!