28 दिसंबर, सुकमा | सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर आ रही है…जहां आज तड़के सुबह से ही जिला कांग्रेस कमेटी के दो युवा नेता के ठिकानों पर ED ने दबिश दी.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घर आज सुबह ही ईडी की टीम ने छापा मार कार्यवाही शुरू कर दी है.
आपको बता दे, कि जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा के सुपुत्र है. ईडी के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान भी मौजूद है.
गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ही सुकमा में NIA की टीम के द्वारा भी छापे मार कार्यवाही की गई थी…और आज ईडी की कार्यवाही होना यह संकेत है कि बीते कई समय से सुकमा जिला जांच एजेंसियों के रडार पर बना हुआ है.
आगे की जानकारी कुछ देर में अपडेट की जाएगी…
अपडेट…
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के गृह निवास नागारास समेत 4 ठिकानों पर पड़ा छापा.
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, ठेकेदार RSSB के घर ईडी का छापा.
सुकमा से राजधानी तक हड़कंप…
ईडी की रेड की खबर मिलते ही सुकमा से लेकर राजधानी रायपुर तक कांग्रेस नेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। निकाय और पंचायत चुनाव से ठीक पहले जिला पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष के ठिकानों पर ED की रेड से हड़कंप मचा हुआ है।