5 दिवस में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की स्थिति में जनता सड़क पर उतर करेगी आंदोलन
पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं होने के कारण दो वार्ड की जनता में मची हाहाकार
जगदलपुर,26 अप्रैल। विगत 3 माह से बोर खराब होने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा पंडित दीनदयाल और दंतेश्वरी वार्ड के निवासी लगभग 200 घरों मैं पेयजल की आपूर्ति होने वाला पंप विगत 3 माह पूर्व खराब हो गया जिससे लगभग दो मां इस बार से गंदा पानी निकलता रहा स्थानीय निवासी गंदे पानी से प्रभावित रहे विगत 1 माह पूर्व या बोर पूरी तरह खराब हो गई जिससे पानी निकलना बंद हो गया इसकी सूचना तत्काल आयुक्त और महापौर जी को दी गई इस बोर्ड को ठीक करने अनेकों प्रयास होते रहे इसके साथ ही दो और बोल भी किया गया मगर सभी में विफलता ही हाथ लगी विगत 1 माह से इन परिवारों के यहां निगम के टैंकर और दीनदयाल वार्ड की पार्षद के निजी टैंकर से दिन रात पानी की आपूर्ति की जा रही है शिव की दोनों वार्ड के पार्षद भाजपा के हैं इसलिए लगातार पेयजल आपूर्ति में भेदभाव किया जा रहा है।