जगदलपुर

डिमरापाल अस्पताल के 10 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप.

जगदलपुर,27 अक्टूबर।  डिमरापाल अस्पताल में एक साथ 10 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. यह सभी अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट (Microbiology Department) के कर्मचारी हैं. RTPCR जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, डिपार्टमेंट में मौजूद अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है. डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक (Superintendent Of Dimrapal Hospital) ने कहा है कि यह आंकड़े और बढ़ सकते हैं.

दरअसल, माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में एक-दो कर्मचारियों को सर्दी बुखार की शिकायत थी. एहतियात के तौर पर इन्होंने RTPCR जांच कराया. जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, अन्य लोगों के संपर्क में आने के बाद उन लोगों ने भी कोरोना जांच करवाया और कुल 10 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) आई है. इधर, इतनी बड़ी संख्या में एक बार फिर कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से इसे कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक माना जा रहा है. बीते तीन-चार दिनों में लगातार बस्तर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

अस्पताल अधीक्षक ने कहा-स्थिति कंट्रोल में

जांच के दौरान कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. हालांकि अस्पताल अधीक्षक टिकू सिन्हा का कहना है कि जितने भी कर्मचारियों की अभी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी हालत ठीक है और सभी को आइसोलेट किया गया है. कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के कोविड वार्ड में व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. बस्तर जिले में पिछले 3 दिनों में कोरोना जांच के दौरान 20 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

आज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में एक ही साथ 10 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद माना जा रहा है कि शासन-प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल को लागू करवा पाने में नाकाम है. बस्तर की जनता भी इसको लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही है. फिलहाल कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए डिपार्टमेंट के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!