जगदलपुर

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मैच में शामिल हुवे बस्तर साँसद दीपक बैज

जगदलपुर,29 नवंबर । आज बस्तर साँसद दीपक बैज स्टार क्रिकेट क्लब सिंगनपुर द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मैच में शामिल हुवे..मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुवे साँसद बैज का खिलाड़ियों व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ततपश्चात साँसद बैज ने खिलाड़ियों से परिचित प्राप्त कर खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की अपील करते हुवे समापन मैच का शुभारंभ किया।

स्टार क्रिकेट क्लब सिंगनपुर द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच चिंगपाल व उसरिबेड़ा के मध्य खेला गया, जिसमे चिंगपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे जीत हासिल कर विजेता टीम व उसरिबेड़ा उपविजेता टीम बनी..जिसके बाद साँसद बैज ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरुष्कृत किया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य सिंगनपुर धनीराम बघेल,ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,साँसद प्रतिनिधि सुखदेव सेठिया,सरपंच सिंगनपुर बनवाली,जनपद सदस्य देउरगांव शंकर बघेल,सरपंच देउरगांव मनधर बघेल,पूर्व सरपंच घाट घनोरा कार्तिक बघेल,पूर्व सरपंच सिंगनपुर पाकलु मोर्य,रघु बघेल,शिवचरन कश्यप,चमन्द कश्यप,आनंद,अंतु,मन्नू खिलाड़ी व ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!