मृत छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक सौंपते हुए ढांढस बंधाया
छात्र बीमा दुर्घटना योजना के तहत प्रदान की गई एक – एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता।
जगदलपुर,10 सितंबर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्राथमिक साडगुड ( अलनार ) के आकस्मिक निधन हुए कक्षा 11 वीं के छात्र स्व राम बिलास की माता श्रीमती सोनादई को एक लाख एवं शा उ मा विधालय साडगुड के कक्षा 7 वीं के छात्र स्व शिवलाल बिसाई की माता श्रीमती कुमारी बिसाई को छात्र बीमा दुर्घटना दावा भुगतान का एक लाख रुपए का चैक प्रदान किया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप आकस्मिक दुर्घटना में मृत छात्रों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है पूर्व में जहां मृत छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए वर्षों तक चक्कर लगाना पड़ता था अब हमारी सरकार में तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश प्रदान की गई है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ पार्षद उदयनाथ जेम्स खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज , प्राचार्य साडगुड श्रीमती भावना बस्तिया श्रीमती माया मिश्रा राहुल बिसाई ,रामनाथ कश्यप, नीलांबर सिंह साहू एवं भीमाराम उपस्थित रहे।