जगदलपुर
भाजपा का चुनावी दौरा.
जगदलपुर,26 नवंबर। आगमी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आज भोपालपट्नम में बैठक आहूत की गई। जिसमे प्रभारी लच्छू राम कश्यप, सहप्रभारी दीपक बाजपेई, जिला अध्यक्ष निवास मुदलियार संग्राम सिंह राणा के साथ साथ भाजपा के पदाधिकारी कार्यरता उपस्थिति थे एवम मद्देड में कार्यकर्ता श्री वेंकट जी के यहां जल पान ग्रहण किये।