जगदलपुर

लूट की घटना को अंजाम देने से पहले हुई थी किसान के घर की रेकी.

हैदराबाद, कांकेर के अलावा छत्तीसगढ़ के लुटेरे आ चुके थे किसान के घर

जगदलपुर,14 जून। बड़ाजी थाना के ग्राम घाटधनोरा में हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 9 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे, इसी मामले में जुड़े 4 अन्य आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, इस दौरान पुलिस ने हैदराबाद, ओडिसा व कांकेर से आरोपियों को पकड़ा गया, इस घटना में 2 महिलाएं भी गिरफ्तार हुई है, जिन्हें गिरफ्तार किया गया, इस घटना की सबसे बड़ी बात यह है कि जिन नकाबपोशों ने इस घटना को अंजाम दिया, वे किसान के घर आकर रेकी भी कर चुके है, और घर का कोना कोना की बारीकी से जांच भी किये है।


मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि 5 जून को घाटधनोरा निवासी बलदेव बघेल के घर जिन 13 नकाबपोशों ने इस घटना को अंजाम दिया था, उसमें शामिल 2 महिलाएं अपने साथियों के साथ 20 मई को किसान के घर आकर पूरी तरह से रेकी करने के बाद चले गए थे, बताया जा रहा है कि गुड्डू नामक युवक को सूचना मिली कि किसान ने 2 पुराने सिक्के को बेचने पर उसे 15 से 18 करोड़ रुपए मिला है, जिसे अपने घर के अंदर ही गाड़ के रखा हुआ है, गुड्डू ने इस बात की जानकारी गाँव के दिगम व धनुरजय को बताया, यह बात अन्य आरोपी लेबोराम ने अपने नारायणपुर निवासी दोस्त राहुल को बताया।

जिसके बाद राहुल ने कांकेर निवासी सुमन उर्फ बिरला व बिरला ने इसकी जानकारी तेलंगाना निवासी महिला सुजाता को बताया, इन महिलाओं के द्वारा पुराने सिक्कों के ही बेचने खरीदने का काम ही करते थे, मामले की जानकारी लगने के बाद सभी आरोपियों को बोलने के लिए बस्तर क्षेत्र के लोकल नकाबपोशों ने ओडिसा, तेलंगाना व कांकेर निवासी महिलाओं व आरोपियों को बुलाने के लिए उनके खातों में पैसे ट्रांसफर किये, जिसके बाद 3 जून को हैदराबाद निवासी सुजाता को पैसे उसके खाते में भेजा गया, फिर सुजाता ने 4 जून को कांकेर निवासी सुमन के खाते में पैसे भेजे, जहाँ 4 जून की दोपहर को सभी आरोपी जगदलपुर आने के बाद प्लान बनाकर किसान के घर देर रात पहुँचे।

जहां पर सभी को बंधक बनाने के बाद पहले किसान से पैसों के बारें में जानकारी ली, उसके बाद घर के पूजा घर में जाकर खुदाई की, लेकिन कुछ नही मिलने पर किसान के साथ ही धक्का मुक्की में उसे आँख के पास चोट आई, वही उसके डेढ़ साला आयतु के पैर में डंडा मारने के बाद संदूक में रखे 30 हजार रुपये लूट कर भाग गए थे।

इस मामले में बस्तर पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है, पहले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कांकेर निवासी सुमन, तेलंगाना निवासी सुजाता, उमरकोट निवासी जलंधर व बोरीगुमा निवासी सोनाधर को अलग अलग जगह से गिरफ्तार करने के साथ ही 4 मोबाइल, 2 चाकू, 1 डंडा भी जब्त किया जा चुका है, इस मामले में और अन्य आरोपी भी हो सकते है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!