बस्तर,19 जुलाई। छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित चित्रकोट वाटरफॉल से एक नाबालिग लड़की के कूदने का वीडियो सामने आया है। नाबालिग ने पहले 90 फीट की ऊंचाई से कूदी, फिर तैरकर खुद ही बाहर निकल गई। बताया जा रहा है कि, उसके परिजनों ने मोबाइल यूज करने के लिए मना किया नाराज होकर बेटी ने खुदकुशी की कोशिश
की। पूरा मामला चित्रकोट चौकी क्षेत्र का है। मंगलवार की शाम नाबालिग जल प्रपात के पास पहुंचकर कुछ देर तक वह यहां-वहां घूमती रही। फिर वाटरफॉल पर चली गई थी। जहां चट्टान के ऊपर कुछ देर तक खड़ी रही। इसी बीच जब वहां मौजूद सैलानियों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने उसे वापस आने को कहा। जोर-जोर की आवाज लगाकर उसे कूदने के लिए मना किया।
90 फिट की ऊंचाई से लगाई छलांग
लेकिन, नाबालिग ने किसी की नहीं सुनी और 90 फिट
की ऊंचाई से उसने छलांग लगा दी। हालांकि, चंद सेकंड
के अंदर ही वह तैरती दिखी। कुछ देर बाद तैरते हुए
किनारे की तरफ पहुंचीं। नीचे नदी में मौजूद नाविक ने
उसे बाहर निकाल लिया। वहां मौजूद सैलानियों ने इस
पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना लिया।
पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा
उधर, पुलिस ने जब नाबालिग से पूछताछ की तो पता
चला कि, उसके परिजनों ने किसी बात को लेकर उसे
फटकार लगाई थी। इसलिए उसने सुसाइड करने का
कदम उठाया था। बताया जा रहा है कि, मेडिकल टेस्ट
के बाद नाबालिग को उसके परिजनों के सौंप दिया गया
है।
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
मानसून के समय इन दिनों जल प्रपात का खूबसूरत
नजारा देखने के लिए हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग
पहुंच रहे हैं। हालांकि, सैलानियों की सुरक्षा के लिए यहां
कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। इससे पहले भी
कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं।