दुकान में चोरी का आरोपी.. पुलिस की गिरफ्त में.
जगदलपुर, 31 मई। दो दिन पूर्व डेली नीड्स शॉप में चोरी करने वाले एमपी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकडऩे में सिटी सर्विलेंस सिस्टम अंतर्गत लगे कैमरों की महत्पपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस के अनुसार अज्ञात चोर द्वारा एसबीआई चौक जगदलपुर स्थित रौनक डेली नीड्स नामक दुकान में दो दिन पूर्व घुसकर सामान, रूपये एवं मोबाईल चोरी की थी। प्रार्थी पुरूषोत्तम नत्थानी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था।
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
जगदलपुर में मिशन सिक्योंर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।
संदेही को भानपुरी क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिला थी, जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू एवं थाना प्रभारी भानपुरी राजेश मरई के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्रवाई हेतु रवाना किया गया था।
उक्त पुलिस टीम के द्वारा भानपुरी बस स्टैण्ड में संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम-जितेन्द्र विश्वकर्मा (30) राजगढ़ मध्यप्रदेश का होना बताया। 29 मई की रात में रौनक डेली नीड्स में चोरी कर सिगरेट, गुटखा एवं नगदी राशि चोरी करना स्वीकार किया गया।
जिसके कब्जे से चोरी हुआ मशरूका अलग अलग कंपनी के सिगरेट 565 पैकेट, गुटखा, एक मोबाईल, एव नगद 1829 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त हथौड़ा जुमला कीमती 1,02,000/- रूपये बरामद कर जब्त किया गया है। मामले में आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।