जगदलपुर,8 सितंबर। आज दिनांक 08-09-2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोटानार, विकास खण्ड तोकापाल में साक्षारता दिवस के मौके पर भव्य रैली निकाली गई जिसमें संस्था के प्राचार्य आर० के० लोखंडे के द्वारा एनएसएस के स्वंय सेवकों एवं समस्त छात्र छात्राओं को अपने गांव, घर आस पास के लोगो को साक्षरता करने को प्रेरित किया।
जिसमें पोटानार स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। यह रैली पोटानार हाई स्कूल परिसर से होकर सड़कपारा, सेठिया पारा, पुजारीपारा होते हुए वापस हाई स्कूल पोटानार में समाप्त हुई।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य आर.के. लोखंडे, एनएसएस प्रभारी पोटानार सुनिल कुमार सिंह एवं समस्त स्कूल स्टॉफ व एनएसएस के स्वयं सेवक, छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।