बस्तर,6 जुलाई। आज प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद बस्तर दीपक बैज ने लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के बड़े धराऊर निवासी स्व. मंगल मुरिया को श्रदांजलि अर्पित की.
विदित हो कि मंगल मुरिया की विगत कुछ दिनों पहले राजधानी रायपुर में अपराधी तत्वों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी,उसके बाद आज श्री बैज ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाए व्यक्त की व ढांढस बंधाया..साथ ही श्री बैज ने मंगल मुरिया के परिजनों को सरकार को पत्र लिखकर 5 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने हेतु आश्वस्त भी किया
इस दुख की घड़ी में श्री दीपक बैज के साथ जनपद पंचायत लोहंडीगुडा अध्यक्ष महेश कश्यप, केदार ढेक, युवा कांग्रेस चित्रकोट विधानसभा अध्यक्ष भंवर मौर्य,मुंजी पूर्व सरपंच सहित अन्य मौजूद रहे.