बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने दरभा ब्लाॅक के 124 छात्राओं को वितरण की सायकिल
By शुभम तिवारी
छात्राओं को अब स्कूल आने-जाने में नहीं होगी परेशानी ।
जगदलपुर/दरभा,26 अप्रैल।दरभा ब्लाॅक के डीएवी स्कूल छिंदवाड़ा चित्रकोट विधानसभा के सात हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा नवमीं की 124 छात्राओं को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के द्वारा साइकिल वितरण किया गया। नि:शुल्क साइकिल पाकर छात्राएं उत्साहित नजर आयी।
छात्राओं ने कहा कि अब साइकिल से आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।साथ ही जिला से आए श्री वल्ली के द्वारा बच्चों को कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से बच्चों की रुचि अनुसार उनकों जिस क्षेत्र, विषय का चयन करने पर क्या लाभ होगा और कौन-कौन से प्रतियोगी परीक्षा देना चाहिए विस्तार से हर बच्चे के प्रश्नों का उत्तर देते हुए आगे किस -किस क्षेत्र का चयन कर सकते है बताया गया।
सांसद व विधायक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी।शिक्षा से ही गांव का समग्र विकास संभव है।
इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बैंजाम, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, विधायक प्रतिनिधि बलिराम कश्यप, जनपद अध्यक्ष ए जानकी राव, उपाध्याय अनंत राम कश्यप, जनपद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि,जनप्रतिनिधि,बीईओं राजेश उपाध्याय, बीआरसी समलू राम कश्यप, एबीईओं जगदीश पात्र,सात हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, संकुल समन्वयक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी, ग्रामीण मौजूद रहे।