जगदलपुर

युवा कांग्रेस के लोगो ने फिल्म मेकर लीना मीणमेकलई के उपर एफआईआर दर्ज कराने सौपा ज्ञापन

जगदलपुर ।। हिंदू आस्था को अहित करने एवं मां काली के आपत्तिजनक पोस्टर प्रसारित करने वाली “काली” नामक डॉक्युमेंट्री फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलिई एवं अन्य के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने आज युवा कांग्रेसी गौरव आयंगर के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी श्री एमन साहू को ज्ञापन सौप गया

मीडिया में बयान जारी करते हुए गौरव आयंगर ने बताया की 2 जुलाई को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई द्वारा “काली” नामक डॉक्युमेंट्री फिल्म का पोस्टर प्रसारित किया,जिसमे हिंदूओ की आराध्य देवी मांकाली को सिगरेट पीते दिखाया गया है साथ ही इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा है हिंदू देवी मां को अत्यंत विदुपित ठंग से प्रस्तुत किया गया है,इस तरह के पोस्टर से हिंदू धर्म के करोड़ लोगो के आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है और भावनाओं को गहरी चोट लगी है साथ ही समाज के अन्य धर्म व वर्ग के लोग भी इससे आहत हुए है इस कृत्य से भारत देश में अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है।

फिल्म की मेकर लीना मणिमेकलई निर्देशक, एशोसिएट प्रोड्यूसर आशा ओनाचन, एडिटर श्रवण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के द्वारा ताकि भविष्य में कोई भी फिल्म निर्माता किसी भी धर्म समुदाय के आराध्य देवी देवता का अपमान करना बंद करे और देश में शांति भाईचारे और अमनचैन का माहौल बिगड़ने न पाए।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से गौरव आयंगर, राहुल जैन, राहुल साहू,लोकेश चौधरी ,कारण बजाज,दुशाल काले, अरिहंत जैन ,अतुल राज,खिलेश साहू,दीपेश चौहान,अनिमेश तिवारी, एवम अन्य साथी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!