बस्तर,15 अगस्त। आज बस्तर सांसद दीपक बैज ने 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव,स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रातः 9 बजे लोहंडीगुड़ा स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,बी.आर.सी. कार्यालय,लोहंडीगुड़ा हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण किया और समस्त सम्मनीयजनों,शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं व कार्यकर्ताओं को इस लोकतंत्र के महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप,जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप,जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,जनपद सदस्य प्रेमवती बाकड़े,केदार ढेंक,बी.ई.ओ.चंद्रशेखर यादव,ए. बी.ओ.शालिनी पांडे,प्राचार्य अशोक खापर्डे,समस्त सी.एस.सी,लंबोदर शेट्टी,बाल सिंह सहित सभी शिक्षक,छात्र छात्राएं एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।