कांग्रेस ने किया 1500 करोड़ का चावल घोटाला : सुभाऊ कश्यप
जगदलपुर, 5 अक्टूबर। पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार है। कोरोनाकाल में गरीबों को राहत देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में भेजे गये चावल में 1500 करोड़ से अधिक का घोटाला कांग्रेस सरकार ने किया है। गरीब हितग्राहियों को प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त वितरित करने वाला चांवल कांग्रेस खा गई है। भारतीय जनता पार्टी इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग करती है और घोटाले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 7 व 8 अक्टूबर को पूरे प्रदेश की प्रत्येक राशन दुकान में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही 11 व 12 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन पर भाजपा कार्यकर्ता बैठेंगे।
आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आहूत पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत् मई से नवम्बर तक समूचे देश में गरीबों को 5 किलो नि:शुल्क चांवल वितरित किया जा रहा है। मगर छत्तीसगढ़ में मौजूदा कांग्रेस सरकार गरीबों को चांवल में डाका डाल रही है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए 100385 टन अतिरिक्त चावल का आंबटन प्रतिमाह किया जा रहा है। प्रदेश के विधानसभा में राज्य शासन ने इस बात को स्वीकारा है। लेकिन छत्तीसगढ़ के गरीबों को कोरोना महामारी से राहत देने भेजा गया चांवल राज्य शासन द्वारा बांटा नहीं जा रहा है। गरीबों के हिस्सें का चावल राज्य सरकार हड़प रही है।
श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश की ऐसी असंवेदनशील सरकार का भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है व गरीबों के 1500 सौ करोड़ के अधिक चांवल घोटाले की जाँच की मांग करती है, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा आबंटित अरिक्ति चांवल का दाना-दाना हितग्राहियों तक पहुंचाया जाये, अभी तक जो चावल वितरित नहीं किये गये है, उनका नगद भुगतान हो, गरीबों का निवाला छिनने वाले इस निदंनीय घोटाले के लिए कांग्रेस छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे और इस घोटाले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा मिले।
डॉ. सुभाऊ कश्यप ने कहा कि अपनी मांगो को लेकर भाजपा 7 एवं 8 अक्टूबर को प्रदेश की राशन दुकानों में धरना देगी व इससे संबंधित मांग पत्र भी वहां चिपकाया जाएगा। इसके साथ ही 11 व 12 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे। गरीबों के पेट का निवाला छिनने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का विरोध व आंदोलन सतत् जारी रहेगा।
आज पत्रवार्ता के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डे, रजनीश पानीग्राही, नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, राजेन्द्र बाजपेयी, अविनाश श्रीवास्तव, आलोक अवस्थी, दीप्ति पाण्डे, मनोहरदत्त तिवारी, रंजीत पाण्डे, जितेन्द्र पानीग्राही, राजपाल कसेर, राकेश तिवारी, पंकज आचार्य, आशुतोष आचार्य, तेजपाल शर्मा, मयंक नत्थानी, अमित तिवारी, रोशन झा, बंटू पाण्डे, आनंद झा आदि उपस्थित थे।