बस्तर में नही है टैलेंट की कमी, मिल रहा है अच्छा मंच: भाग्यश्री.
चित्रकोट जलप्रपात है काफी सुंदर यहां भी होनी चाहिए फ़िल्म शूटिंग
जगदलपुर,5 जुलाई। अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर आई फ़िल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने मंगलवार की दोपहर को बस्तर के पत्रकारों से चर्चा में यहां की खूबसूरती के बारें में जमकर तारीफ करने के साथ ही यहां के शूटिंग करने की बात भी कही, साथ ही बस्तर में सरकार को काफी फोकस करना चाहिए, जिससे आने वाले दिनों में यहां भी फ़िल्म की शूटिंग की जा सके।
फ़िल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने आगे कहा कि बस्तर में भी टैलेंट की कमी नही है, इस माध्यम से काफी लोगों को मंच मिला है, बस्तर में भी मैकअप, फैशन, ड्रेसिंग आदि देखा गया है, इससे पहले भी कानपुर, लखनऊ गई, जैसे वहां प्यार मिला वैसे ही प्यार बस्तर के लोगों ने भी दिया है, बस्तर का मिनी नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट भी गई, काफी अच्छा लगा, यहां भी शूटिंग भी होना चाहिए, सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे गाँव के साथ ही शहर के लोगों को अच्छा रोजगार मिल सके, शूटिंग शुरू होने से फ्लाइट शुरू होंगे, हॉटल खुलेंगे, व्यवसाय बढ़ेगी, वही बस्तर आने आने के बाद यहां पर बोड़ा के बारें में सुनने को मिला, लेकिन खाने को नही मिला, सुना है कि केवल घरों में ही मिलता है, होटलों में इसे नही बनाया जाता है।
अभी हाल ही में टीवी पर एक शो डांस इंडिया डांस मॉम में जज कर रही हूं, इस डांस के माध्यम से माओं के अंदर छुपे उनके टैलेंट को निखारा जा रहा है, समाज में शुरू से ही लड़कियों को बताया जाता है कि उन्हें शादी करके दूसरे घर जाना होता है, जिसके चलते लड़कियों को अपने सपने छोड़ने पड़ते है, लेकिन कई ऐसे भी ससुराल देखने को मिलता है, जहां पति, सास, ससुर इन महिलाओं के सपने को साकार करने के लिए काम भी करते है, लेकिन एक बात और है, जिस तरह भाई अपनी बहन व पिता अपनी बेटी की इच्छाओं को पूरा करने में पूरा योगदान देते है, उसी तरह घर में आने वाली बहु की इच्छाओं को भी पूरा करना उनका काम है,