जगदलपुर

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नानगूर क्षेत्र के चार ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 15 लाख से अधिक के नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया

जगदलपुर,28 नवंबर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत नियानार , जमावाड़ा , जमावाड़ा 2 एवं बिरिनपाल में 2 करोड़ 16 लाख 92 हजार रुपए के रोट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने, टंकी निर्माण कार्य,क्लोरीनेशन कक्ष एवं पंप हाउस निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया

ग्राम पंचायत नियानार में 57 लाख 85 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 2900 मीटर पाइप लाइन जिससे 372 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी, ग्राम पंचायत जमावाड़ा 2 में 1 करोड़ 2 लाख 13 हजार रुपए की लागत से निर्मित 40 किलो लीटर टंकी निर्माण 7855 मीटर पाइप लाइन बिछाने,पावर पंप,ट्यूब वेल ,सोलर पंप की स्थापना जिससे 313 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी इसी तरह ग्राम पंचायत बिरनपाल में 86 लाख 22 हजार रुपए की लागत से 65 किलो लीटर टंकी निर्माण 2800 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य , पावर पंप,सोलर पंप ,क्लोरीनेशन कक्ष का निर्माण जिससे 358 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी ग्राम पंचायत जमावाड़ा में 70 लाख 72 हजार रुपए की लागत से 160 किलो लीटर टंकी निर्माण,3730 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य, क्लोरिनेशन कक्ष ,पंप हाउस निर्माण,सोलर पंप निर्माण कार्य जिससे 340 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु हमारी सरकार कृत संकल्पित है और इस हेतु हम लगातार कार्य कर रहे हैं शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने से बहुत सी बिमारी से बचा जा सकता है जल ही जीवन का आधार है और शुद्ध पेयजल हर नागरिक को मिलना ही चाहिए इसलिए हमारी सरकार नल-जल योजना लेकर आई है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला पंचायत सदस्य धरमुराम मंडावी, जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिग बघेल,कनक देई राई,घेनवाराम बघेल सरपंच नियानार चम्पा कश्यप उप सरपंच शिवेन्दू झा पंच सुनीला झा,राजू बघेल सरपंच जमावाड़ा 2 ललित कुमार कश्यप सरपंच टोंडापाल धनमती लक्षीम बघेल सरपंच जमावाड़ा माहेश्वरी रैदू नाग उप सरपंच दशमत नाग बीरनपाल सरपंच रूपनदेई , शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, वरिष्ठ कांग्रेसी विनोद सेठिया,फूल सिंह बघेल, राधामोहन दास,बोटी राम नाग, सुनील दास युवा नेता प्रवीण पाण्डेय, शंकर नाग ,बलीराम , दयाराम, धनसिंग नाग राजीव दास, हीरालाल नागेश, राजमन कश्यप,लखमू राम बघेल सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण सहित जल जीवन मिशन के सहायक अभियंता श्री जैन उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!