उत्तरप्रदेश

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पत्रकार को धमकाते दिखे.

उत्तरप्रदेश,15 दिसंबर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा बुधवार को एक और विवाद में घिर गए. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पत्रकारों के सवाल पर मिश्रा एक वीडियो क्लिप में बुरी तरह से आपा खोते हुए दिख रहे हैं. एबीवी न्यूज़ चैनल का कहना है कि मिश्रा ने उसके रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की है.

वीडियो क्लिप में मिश्रा पत्रकारों को धमकाते दिख रहे हैं. एक पत्रकार ने मिश्रा से लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले में उनके बेटे आशीष मिश्रा की भूमिका को लेकर एसआईटी की आई रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा था.

मिश्रा शहर में एक ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन करने पहुँचे थे. इसी दौरान पत्रकार ने सवाल किया तो मिश्रा ने कहा, ”दिमाग़ ख़राब है क्या बे.” इस वीडियो में मिश्रा पत्रकार पर झपटते दिख रहे हैं और माइक बंद करने के लिए कह रहे हैं।

कई जगह तो पत्रकार को लेकर आपत्तिजनत बात भी कह रहे हैं. विपक्ष संसद में मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. एसआईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को किसानों पर गाड़ी साज़िश के तहत चढ़ाई गई थी.

कहा जा रहा है कि आशीष मिश्रा ने ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि किसानों को मारने के इरादे से गाड़ी चढ़ाई गई थी.

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि वो कैबिनेट से मिश्रा का इस्तीफ़ा चाहते हैं. कांग्रेस नेता ने एसआईटी की रिपोर्ट पर संसद में बहस की मांग की है. आशीष पर हत्या, ग़ैर इरादतन हत्या और हत्या की साज़िश के साथ अन्य कठोर क़ानूनों के तहत मुक़दमा दर्ज है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!