अब की पार बीजेपी पहुंच ही नहीं पाई 300 के पार !
लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग जारीहै। रुझानों में भाजपा बहुमत से दूर है। उसे 32 सेज्यादा सीटों का नुकसान दिख रहा है। 2019 में पारटीको 303 सीटें मिली थीं। हालांकि, NDA की सरकारबनती दिख रही है।
रुझानों में NDA 298 और I.N.D.I.A. 228 सीटोंपर आगे है। रुझानों में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्विमबंगाल में NDA को नुकसान दिख रहा है। लखनऊ केरामबाई इलाके के काउंटिंग सेंटर पर भाजपा और सपाकार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
पीएम मोदी वाराणसी से जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को 1.50 लाख से ज्यादा वोटोंसे हराया। मोदी यहां से लगातार तीसरी बार सांसद होंगे।
इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, दोपहर एकबजे तक भाजपा को 241, कांग्स को 94, सपा को36, टीएमसी को 31, डीएमके को 21, टीडीपी को 16,जेडीयू को 15, शिवसेना यूटीबी को 9, एनसीपी शरदपवार को 7, राजद की 4 और लोक जनशक्ति पार्टीरामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं।