जगदलपुर,22 अक्टूबर। कांग्रेसी नेता टी व्ही रवि ने जतिन जायसवाल को समर्थन दे दिया है. अब वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, टी व्ही रवि ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था.कल यानी 23 अक्टूबर को रवि जतिन जायसवाल के समर्थन में अपना नाम वापस लेंगे।आज बड़ी संख्या में टी व्ही रवि के आवास पर उनके समर्थक पहुंचे थे.पहले तो समर्थक इस बात से अड़े रहे की टी व्ही रवि को चुनाव लड़ना चाहिए।लेकिन समर्थकों ने अंत में यह निर्णय लिया कि टी व्ही रवि को चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देना चाहिए,क्योंकि लंबे वक्त से रवि कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे है ऐसे में कांग्रेस की सरकार आती है तो निश्चित ही टी व्ही रवि के मार्गदर्शन में इलाके का विकास होगा इसी सोच के साथ समर्थकों ने टी व्ही रवि को समझाते हुए चुनाव लड़ने का निर्णय बदलने समझाइश दी.
टी व्ही रवि ने चुनाव न लड़ने और नाम वापस लेने का फैसला किया है.दो दिनों तक चली लंबी बैठक के बाद टी व्ही रवि ने यह निर्णय लिया है.वर्ष 2018 में भी टी व्ही रवि ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया था मगर वे पार्टी के दिशा निर्देशों के बाद चुनाव में भाग नहीं लिया था.इस वर्ष भी टी व्ही रवि चुनाव लड़ने को इच्छुक थे समर्थकों के कहने पर कुछ दिन पूर्व उनके आवास में बड़ी बैठक के बाद टी व्ही रवि चुनाव लड़ने को तैयार हुये और बड़ी संख्या में लोगों के साथ नामांकन दाखिल करने भी पहुंचे थे.
अब टी व्ही रवि को कांग्रेस के साथ खड़े होकर चुनाव में जतिन का साथ देने की बात कही समर्थकों ने कही है.समर्थकों का सम्मान करते हुए टी व्ही रवि ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है.आवास पर आयोजित कार्यक्रम में टी व्ही रवि ने कहा कि सबके कहने पर वे नाम वापस ले रहे हैं और कांग्रेस की सरकार बनने पर उन सभी पंचायत का काम होगा जहां उनके समर्थक रहते हैं. इलाके के विकास के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे.
इसी बीच कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी जतिन जायसवाल और जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे उन्होंने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जगदलपुर सीट से कांग्रेस विजयी होती है तो निश्चित तौर पर सभी कार्य पूरे होंगे जो जनता चाहती है.कोई भी काम रूकेगा, हम यह विश्वास दिलाते हैं कि सरकार बनते ही प्रत्येक गांव के जो लोग टी व्ही रवि के समर्थक हैं उन सभी गांव में जरूरी मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य विकास कार्य जरूर होंगे, टी व्ही रवि के नेतृत्व में ही जगदलपुर की सीट हम जीत रहे हैं.
बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल को यह आस्वस्थ किया कि जगदलपुर विधानसभा सीट टी व्ही रवि के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जीत रही है. टी व्ही रवि के साथ मिलकर लोग कांग्रेस के लिए काम करेंगे।