पाकिस्तान के इस पुलिसकर्मी और महिला का वीडियो वायरल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के लॉन्ग मार्च को लेकर राजधानी इस्लामाबाद में काफ़ी तनाव है. सेना और इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के समर्थक आमने-सामने दिख रहे हैं.
इमरान ख़ान ने शहबाज़ शरीफ़ की अगुआई वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि नेशनल असेंबली भंग कर चुनाव कराया जाए नहीं तो वह सारी कौम को लेकर इस्लामाबाद फिर से आएंगे. इमरान ख़ान ने शहबाज़ शरीफ़ की सरकार को छह दिन का वक़्त दिया है.
इमरान ख़ान का आरोप है कि उनकी सरकार को अमेरिका ने गिराया है और शहबाज़ शरीफ़ आयातित प्रधानमंत्री हैं. इमरान ख़ान के लॉन्ग मार्च का एक वीडियो क्लिप काफ़ी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी के सामने पीटीआई समर्थक महिला चिल्लाते हुए अभ्रदता से पेश आ रही है. पुलिसकर्मी ख़ाली सड़क पर है और वह महिला कभी सामने तो कभी पीछे से चिल्ला रही है. दूसरी तरफ़ पुलिस वाला बिना कुछ बोले चुपचाप आगे बढ़ रहा है.
सोशल मीडिया पर लोग इस पुलिस वाले के सब्र की तारीफ़ कर रहे हैं. पाकिस्तान के चर्चित पत्रकार हामिद मीर इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा है- नो कॉमेंट्स.
इस वीडियो में एक महिला कह रही है- क्या आप पीटीआई समर्थक हैं. फिर आप कहती हैं कि पुलिस वाले महिलाओं से ठीक व्यवहार नहीं करते हैं.