अन्तर्राष्ट्रीय
ओमिक्रोन : कैसे निपटेंगे देश ?
दुनियाभर में सरकारें ओमिक्रोन वेरिएंट से होने वाले संक्रमण के मामलों पर पैनी नज़र रख रही हैं. उससे निपटने के उपायों पर चर्चा कर रही हैं. जिन लोगों ने वैक्सीन अभी तक नहीं लगवाई हैं. सरकारें उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए. तरह-तरह से प्रोत्साहित भी कर रही हैं.
इसी तरह अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन और उनका प्रशासन यात्राओं को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइंस बना रहा है. वहीं यूरोप में अभी भी कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का काफी प्रभाव है, इसलिए वो कड़े कदम उठाने के बारे में विचार कर रहे हैं. साथ ही चिताएं इस बात की हैं कि नए वेरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन प्रभावी होगी या नहीं.