पेट्रोल डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक कटौती – किरण सिंह देव
जगदलपुर,24 मई । पेट्रोल डीजल की कीमतों मे ऐतिहासिक कटौती पर भाजपा छ.ग. प्रदेश महामंत्री किरण देव ने मा.नरेन्द्र मोदीजी को धन्यवाद ज्ञापित किया । वैश्विक विषम परिस्थितियों मे जिनसे भारत भी अछूता नही है उसमे निश्चित रूप से मूल्य कटौती का कदम केंद्र सरकार की जन आकाक्षाओं के प्रति संवेदनशीलता व प्रतिबद्धता को दर्शाता है । उन्होंने कहा कोरोना महामारी व रशिया ,यूक्रेन युद्ध से उपजी स्थितियां असामान्य है ।
पूरा विश्व इस समय मंहगाई की मार से त्रस्त है । किंतु यह केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार की आर्थिक नीतियों के कौशल प्रबंधन का ही परिणाम है कि आज भारत अपनी जनता को मुफ्त वैक्सीनेशन व 80 करोड़ जनता को आपदा काल मे मुफ्त राशन मुहैया करा रहा है । यह प्रबंधन पूरे विश्व मे करने वाली एकमात्र भारत सरकार है जिसकी सरहाना मुक्त कंठ से करनी चाहिए । उन्होने केंद्र की तर्ज पर छ.ग. सरकार से भी पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम कर जनता को राहत पहुंचाने की अपेक्षा की । उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि छ.ग. सरकार के रवैये से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने की बजाय गुमराह करने मे ज्यादा व्यस्त है ।
क्योंकि नवंबर माह व अभी की गई मूल्य कटौती इंफ्रास्ट्रक्चर व एग्रीकल्चर सेस पर है जिसमे राज्यों का कोई हिस्सा नही होता । राज्यों का हिस्सा बेसिक एक्सरसाइज पर होता जिसमें कोई कटौती नही की गई है । ऐसे मे राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि अगर वह महंगाई व जनसरोकारों के प्रति संवेदनशील है तो वेट मे कटौती कर मंहगाई नियंत्रण के केन्द्र सरकार के प्रयासों की सहभागी बने न की रोड़ा ।
देव ने कहा जनता को महंगाई से निजात दिलाना किसी भी लोक कल्याणकारी राज्य का दायित्व है किंतु छग सरकार के झूठ बोलने के रवैये से यही स्थापित होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार वित्तीय प्रबंधन पर पूरी तरह विफल है और वह प्रदेश की जनता को किसी भी तरह की मंहगाई से राहत पहुंचाने की स्थिति मे नही है ।