जगदलपुर

एनसीसी कैडेट्स को बस्तर आईजी ने किया संबोधित.

जगदलपुर, 29 अक्टूबर। 22 से 28 अक्टूबर तक एनसीसी के संभाग शिविर में शामिल कैडेट्स को सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा संबोधित किया गया।
 
बस्तर संभाग की कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड-जगदलपुर, शासकीय पीजी महाविद्यालय जगदलपुर एवं नारायणपुर स्नातक महाविद्यालय के कुल-170 सीनीयर एनसीसी कैडेट्स के बी एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु विशेष शिविर शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड, जगदलपुर में आयोजित की जा रही है, उक्त शिविर में भाग ले रहे एनसीसी छात्रा-छात्राओं को परेड, चांदमारी, यातायात नियम, आपदा प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण विषयों में प्रशिक्षण दी जाती है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा गुरुवार को शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड, जगदलपुर परिसर में एनसीसी कैडर्स को संबोधित करते हुये उन्हें देश की सेवा में समर्पित होकर कार्य करने हेतु आव्हान किया गया। बस्तर क्षेत्र की शांति एवं विकास कार्य हेतु समाज के प्रत्येक नागरिक का भागीदारी अनिवार्य होगा, इस दिशा में वनांचल क्षेत्र के युवा एवं युवतियों की भूमिका विशेष तौर पर होगी।

आईजी द्वारा उपस्थिति सभी एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छ एवं सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण के संबंध में मार्गदर्शन देते हुये उन सबके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
 
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी की 9वीं वाहिनी समन्वयक कर्नल अजय दीवान एवं अन्य अधिकारीगण के साथ में शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड, जगदलपुर के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!