अनवर खान ने संगठन चुनाव पर कांग्रेसजनों से की विस्तृत चर्चा.
जगदलपुर,17 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं AICC द्वारा नियुक्त डीआरओ मान.शमशेद आलम (बिहार) के निर्देशानुसार आज दिनांक 17 जुलाई 2022 (रविवार) को केशकाल विधानसभा धनोरा ब्लॉक के बीआरओ अनवर खान, जिला प्रभारी यशवर्धन राव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं संगठनात्मक चुनाव के नेताओ और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए डीआरओ शमशेद आलम ने कहा कि AICC के द्वारा संगठन चुनाव निर्वाचन की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है चुनाव प्रक्रिया को धरातल पर लाने के लिए सभी ब्लॉकों में बीआरओ की नियुक्तियां भी की जा चुकी हैं चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया की आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि आपसी सामंजस्य के साथ संगठन चुनाव को सम्पन्न कराया जायेगा, सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं संगठनात्मक चुनाव के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते कहा कि संगठन चुनाव में सभी कांग्रेसजनो की भागीदारी अतिमहत्वपूर्ण होगी।
धनोरा ब्लॉक के बीआरओ अनवर खान ने उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व वरिष्ठ कांग्रेसजनों का स्वागत किया और कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन चुनाव निर्वाचन की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है पूरा देश कांग्रेस को एक मजबूत विकल्प के रूप में उठाकर खड़ा होते हुए देखना चाहता है ऐसी स्थिति में सभी कार्यकर्ता के ऊपर जनाकांक्षा पर खरा उतरना एक बहुत बड़ी चुनौती है उदयपुर के चिंतन शिविर के बाद पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है आपसी सामंजस्य के साथ संगठन चुनाव को संपन्न कराया जाएगा जिसमें सभी कांग्रेसियों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी, सदस्यता अभियान में जिन्होंने भी संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए पार्टी संगठन से लोगों को जोड़ने में अहम किरदार निभाया वह बहुत ही बधाई के पात्र हैं क्योंकि किसी भी संगठन समाज व परिवार से लोगों को जोड़ने में जो परेशानियां और तकलीफें आती है वह जोड़ने वाला ही समझ सकता है और आपने इतनी मुस्तैदी के साथ इस जटिल प्रक्रिया का निर्वहन किया वह तारीफ-ए-काबिल है और आगे भी इसी तरह पार्टिहित में अपने दायित्व और कर्तव्य का निर्वहन करें इसकी आशा और अपेक्षा रखता हूं।
कोंडागांव जिला प्रभारी यशवर्धन राव ने उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए बताया कि संगठन चुनाव के लिए जो आपने सदस्यता कराई है उसके अन्तर्गत अब संगठनात्मक चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है जिसमें आपकी सहभागिता आवश्यक है तथा आपने जिस मेहनत व लगन के साथ सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है पार्टी संगठन का चुनाव पूरी इमानदारी पूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ किया जाएगा संगठन को मजबूती प्रदान करना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है उम्मीद और आशा करता हूं कि आगे भी आपको पार्टी संगठन के द्वारा दी जाने वाली जवाबदारी और जिम्मेदारियों व दायित्व का निर्वहन इसी तरह पूरी निष्ठा के साथ निभाए इन्हीं आशाओं और अपेक्षाओं के साथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
चुनाव के संदर्भ में हुए इस महत्वपूर्ण बैठक में धनोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री,रमेश बेलसरिया,घसिया राम सेठिया,उमेश यादव,राजमन मंडावी,धनाजी नरेठी,शिव कुलदीप,प्रवीण बरनवाल,नवीन अग्निहोत्री,तीज राम कोर्राम,गंगाराम बघेल,सुरेंद्र यादव,बलराम मरापी, नीलेश नेगी,सतवन महावीर सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,सेवादल, युवक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।