सलमान ख़ान ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वालीं मुक्केबाज़ निखत ज़रीन से क्या कहा
बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वालीं निखत ज़रीन को बधाई दी है. जिसके जवाब में निखत ने खुद को सलमान ख़ान का फैन बताया है और धन्यवाद दिया है.
सलमान ख़ान ने ट्वीट किया था, ”निखत इस गोल्ड के लिए बधाइयां.”
इसके जवाब में निखत ज़रीन ने लिखा, ”बहुत बड़ी फैन होने के कारण ये मेरा सपना था जो सच हो गया. मैंने ये सोचा भी नहीं था कि सलमान ख़ान मेरे लिए ट्वीट करेंगे. मेरी जीत को और खास बनाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. ये पल हमेशा मेरे दिल में बसा रहेगा.”
सलमान ख़ान ने फिर लिखा, ”ढेर सारा प्यार… जो कर रही हो वो करती रहो और मेरे हीरो सिल्वेस्टर स्टेलोन की तरह मुक्के मारती रहो…”
भारत की निखत ज़रीन ने 52 किलो भार वर्ग में महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया था. निखत ज़रीन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गई हैं.
उनसे पहले मैरी कॉम, सरिता देवी, जेन्नी आरएल और लेखा केसी ये खिताब पा चुकी हैं.