अन्तर्राष्ट्रीय
17 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से भागकर पोलैंड पहुंचे.
पोलिश बॉर्डर गार्ड एजेंसी ने सोमवार को कहा है कि जब से लड़ाई शुरू हुई है तब से अब तक यूक्रेन से भागकर 17.5 लाख लोग पोलैंड पहुंचे हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि सभी शरणार्थी पोलैंड में रुके हुए हैं. वॉरसॉ यूनिवर्सिटी में वाइस रेक्टर फ़ॉर रिसर्च माचिक दुश्चिक का अनुमान है कि 10 लाख शरणार्थी पोलैंड में हैं और बाक़ी अन्य देशों में चले गए हैं.
बॉर्डर गार्ड एजेंसी ने ट्वीट किया है कि रविवार को सीमा पार करके 82,100 लोग आए जबकि शनिवार को 79,800 लोग आए थे.