अन्तर्राष्ट्रीय
यूक्रेन के खारकीएव शहर में रॉकेट हमला, आग की लपटों में इमारतें
यूक्रेन के खारकीएव शहर में पुलिस विभाग की इमारत पर रॉकेट से हमला हुआ है. यूएनआईएएन समाचार एजेंसी ने ये रिपोर्ट दी है. यूक्रेन की सरकार के टेलिग्राम चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें एक इमारत को आग की लपटों में देखा जा सकता है.
यूक्रेन में गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन गेरासचेन्को ने कहा है कि हमले के बाद कराजडिन नेशनल यूनिवर्सिटी की इमारत में भी आग लग गई है. हम इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाए है.