सेना भर्ती के संबंध में प्रभारी शिक्षकों को दरभा ब्लाॅक के चिंगपाल में दिए गए टिप्स ।
By शुभम तिवारी
जगदलपुर,4 अक्टूबर।दरभा ब्लाॅक के हायर सेकेंडरी स्कूल चिंगपाल में सेना भर्ती ,पुलिस भर्ती व अन्य सशस्त्र बलों में भर्ती होने की रूचि रखने वाले युवाओं को दरभा क्षेत्र में जानकारी देने के लिए कहा गया।इस बैठक में सेवानिवृत्ति कमांडर संदीप मुरारका के द्वारा दरभा ब्लाॅक के सभी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल से सेना भर्ती हेतु बनाएं गए प्रभारी शिक्षकों को जानकारी देते हुए कहा कि फरवरी माह में सेना भर्ती हेतु बस्तर जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा।जिसमें जो योग्य अभ्यर्थी होगे ,उनका चयन किया जाएगा ।चाहे वह विद्यालय स्तर के विद्यार्थी हो या गांव का कोई व्यक्ति।
चिंगपाल में पीटीआई के द्वारा जानकारी दी जा रही है।कमांडर के द्वारा कई सारे टिप्स शिक्षकों को दिए गए तथा सप्ताह में एक दिन आकर जानकारी प्राप्त करने कहा गया और अपने क्षेत्र के लोगों को तैयारी करवाने के लिए कहा गया।
जनपद क्षेत्र के जो युवा भारतीय सेना, पुलिस भर्ती ,अन्य सशस्त्र बलों में भर्ती होने के लिए रुचि ले रहे है उनकी चिंगपाल हायर सेकेंडरी स्कूल में तैयारी करवाई जा रही है।इस तारतम्य में उन्मुखीकरण कार्यशाला चिंगपाल में रखा गया।इस अवसर पर बीईओं राजेश उपाध्याय,एपीसी सुरेश चौहान, बीआरसी समलू राम कश्यप सहित प्रभारी शिक्षक मौजूद रहे।